25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के नाम पर जनता से धोखा

मुजफ्फरपुर: बिहार बंद की पूर्व संध्या पर माले ने शनिवार की शाम हरिसभा चौक स्थित कार्यालय से टायर जुलूस निकाला. जो शहर के प्रमुख मार्ग से गुजरते हुए कल्याणी चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा में सकल ठाकुर ने कहा, नीतीश कुमार बिजली को लेकर बिहार की जनता को धोखा दे रहे […]

मुजफ्फरपुर: बिहार बंद की पूर्व संध्या पर माले ने शनिवार की शाम हरिसभा चौक स्थित कार्यालय से टायर जुलूस निकाला. जो शहर के प्रमुख मार्ग से गुजरते हुए कल्याणी चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा में सकल ठाकुर ने कहा, नीतीश कुमार बिजली को लेकर बिहार की जनता को धोखा दे रहे हैं.

हर गांव हर घर में बिजली तो नहीं पहुंची, लेकिन कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली महंगी की जा रही है. भाजपा व राजद भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए नीतीश सरकार के पक्ष में खड़ी है.

बिहार के गांव की पंचायत में विकास की जगह विनाश की नीति जारी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार के बदले गांव-पंचायतों में शराब पहुंचाने पर सरकार का जोर है. गर्त की ओर धकेलने वाली इस सरकार के विरोध में यह बंद आयोजित है. सभी निर्णय लिया गया कि बागमती बांध निर्माण के खिलाफ बिहार बंद के दौरान एनएच-57 सहित रेल मार्ग को भी बंद किया जायेगा. बंद की सफलता को लेकर विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक व जनसंपर्क अभियान जारी रहा. मुख्य वक्ताओं में शत्रुघ्न सहनी, सकल ठाकुर, प्रो अरविंद कुमार डे, रामबली मेहता, राजेश साह, बिंदेश्वर साह, टुना झा, वीरेंद्र पासवान, सुरेश ठाकुर, राज किशोर प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें