रांची: रांची विवि में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित संशोधित परिनियम को रांची विवि सिंडिकेट की बैठक में स्वीकृति मिल गयी है. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में शनिवार को सिंडिकेट की बैठक में इसका अनुमोदन किया गया.
विवि में कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र करने के संदर्भ में कहा गया कि जब विवि एक्ट पर कुलाधिपति का हस्ताक्षर होगा,तभी से यह लागू होगा. एलएलएम कोर्स की पढ़ाई के लिए अलग से विभाग खोलने व उसके नामकरण से संबंधित प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. नये विभाग का नाम यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ रखा गया.
बैठक में मौलाना आजाद कॉलेज के पूर्व शासीनिकाय को भंग कर नया बनाने को स्वीकृति दी गयी. अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष ही कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष होंगे. सुप्रीम कोर्ट में रांची विवि के मुकदमा में वरीय अधिवक्ता की फीस को लेकर भी स्वीकृति दी गयी. झारखंड लोक सेवा आयोग से प्रोन्नति के लिए अनुशंसित निर्मला कॉलेज में गृह विज्ञान की शिक्षिका डॉ मीना बोहरा को व्याख्याता से रीडर के पद पर प्रोन्नति को सहमति दी गयी.
गोस्सनर कॉलेज के प्राचार्य के पद पर डॉ सिद्धार्थ कुमार एक्का की नियुक्ति, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज की बोनिता कुमारी की नियुक्ति और स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के रीडर डॉ विजय सिंह को तीन वर्ष के लिए स्वीकृति दी गयी. योगदा सत्संग कॉलेज संस्कृत विभाग के शिक्षक धीरेश्वर झा सुधीर की नियुक्ति और रांची कॉलेज संस्कृत विभाग के शिक्षक दिलोत्तम कुमार को व्याख्याता प्रवर कोटि के पद पर प्रोन्नति का अनुमोदन भी किया गया. रांची कॉलेज के ही रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ सुधांशु शेखर सिंह को भी व्याख्याता प्रवर कोटि में प्रोन्नति का अनुमोदन किया गया. बैठक में प्रोवीसी, रजिस्ट्रार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
दानकर्ताओं का सूचीकरण किया जाये : उपायुक्त
उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने निर्देश दिया है कि पहाड़ी मंदिर में दान की अधिक राशि के दानकर्ताओं की पहचान कर उनका सूचीकरण किया जाये. साथ ही दान के अनुरूप उनका क्रमांक अजिर्त करने का सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया. चंदा संग्रहण हेतु समिति का निर्माण कर उनका सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर धन संग्रहण हेतु कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त शनिवार को पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक कर रहे थे. बैठक में महाशिवरात्री -2014 के अवसर पर आवश्यक विधि व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति,एनसीसी कैडेट तथा बैंकरों से कार्यालय के लिए उपस्करों की मांग तथा आयकर विभाग से प्राप्त पेन नंबर फार्म-12 ए एवं समिति से संबंधित सूचनाएं,धारा 80 जी में राहत के लिए अंकेक्षण प्रतिवेदन के संबंध में भी चर्चा की गयी. इस बैठक में उपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी एवं पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे.