12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपने को साकार करने आया हूं

दीपांकर रेल ओवरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले रेल राज्य मंत्री बीपीएल मंत्री हूं, इसलिए छोटा मगर कारगर काम करने आया अधीर रंजन चौधरी व शरद यादव ने कहा, इस बार नहीं होगी देरी पूरे भारत से लेवल क्रॉसिंग को हटाने की है योजना सहरसा : बंगाली बाजार में वर्षो पुरानी व चिर परिचित मांग […]

दीपांकर

रेल ओवरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले रेल राज्य मंत्री

बीपीएल मंत्री हूं, इसलिए छोटा मगर कारगर काम करने आया

अधीर रंजन चौधरी व शरद यादव ने कहा, इस बार नहीं होगी देरी

पूरे भारत से लेवल क्रॉसिंग को हटाने की है योजना

सहरसा : बंगाली बाजार में वर्षो पुरानी व चिर परिचित मांग रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास नहीं, आपके सपनों को साकार करने आया हूं. इस बार ओवरब्रिज निर्माण में कोई देरी नहीं होगी. रेल विभाग ने पैसा दे दिया है और राज्य सरकार भी तैयार है. ऐसे में बहुत जल्द आपको ओवरब्रिज का यह तोहफा मिलने वाला है.

शनिवार को सहरसा रेलवे जंकशन परिसर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव के साथ संयुक्त रूप से ओवरब्रिज का शिलान्यास करने के बाद रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं बड़ा नहीं, बीपीएल मंत्री हूं.

इसलिए छोटा काम करने आया हूं, लेकिन यह ठोस और कारगर काम है. उन्होंने रेल विभाग के अधिकारियों को भी जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां की जनता को परेशानी है. इसलिए जितना जल्दी हो, इस काम को पूरा करें.

क्रॉसिंग हटाओ, आरओबी बनाओ

रेल राज्य मंत्री ने बताया कि पूरे भारत में 31 हजार से ज्यादा लेवल क्रॉसिंग है. इनमें से साढ़े तेरह हजार क्रॉसिंग के पास आबादी नहीं है. इसलिए रेलवे ने यह तय किया है कि क्रॉसिंग हटाओ, आरओबी बना दो. सोचना आसान है, इसके लिए बड़ी राशि 37 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. रेलवे के पास सिर्फ आरओबी ही नहीं, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण व नई ट्रेनों के परिचालन का भी काम है.

मंच से ही रेल राज्यमंत्री ने रेलवे की अन्य परियोजनाओं का भी रिमोट दबा कर शिलान्यास किया. इसमें लहेरियासराय-दरभंगा रेलखंड में समपार संख्या 25 पर आरओबी, परसौनी-सीतामढ़ी रेलखंड में समपार संख्या 56 पर आरओबी, गोमो रेलखंड पर आरओबी व छौड़ादानी- रक्सौल रेलखंड में अमान परिवर्तन के बाद रेल परिचालन शामिल थे.

पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक ए के झा के संचालन में आयोजित सभा को स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने संबोधित किया. इस मौके पर रेल राज्यमंत्री की पत्नी सहित सिमरी बख्तियारपुर के विधायक डॉ अरुण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, नप अध्यक्ष राजू महतो सहित डीआरएम अरुण कुमार, निर्माण विभाग के सीएओ अनिल मित्तल, सीएसटीइ ए एन झा, पीसीइ जीतेंद्र कुमार, सीसीएम महबूब रब, सीपीआइएम बद्री नारायण, सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर, आरपीएफ के डीआइजी वीरेंद्र कुमार, चीफ टीटीआइ राम रतन सिंह आदि मौजूद थे.

लोग ओवरब्रिज की चर्चा करते थे

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री यादव ने कहा कि हमने कई काम किये, लेकिन इस ओवरब्रिज को बनाने में बड़ी कसरत हुई. जब भी आते थे लोग ओवरब्रिज की ही चर्चा करते थे. इसलिए हमने इसे अंतरिम बजट में शामिल करवाया.

रेल मंत्री का भी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि देश बगैर ईमान के नहीं चलेगा. समाज अच्छा होगा तभी लोग अच्छे होंगे और देश भी अच्छा होगा. कुछ लोग अकारण धरना देते हैं. जिन्हें कोई काम नहीं, वह धरना पर बैठ जाते हैं. चुनाव का समय है, हम कोई बाजा नहीं बजाते. आजकल तो सपने दिखाने की होड़ है. हम सपने दिखाने में नहीं सपने को पूरा करने में विश्वास करते हैं.

पुराने नक्शे पर हो काम : दिनेश चंद्र

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि 1996 में स्वीकृत हुए ओवरब्रिज की लागत मात्र 16 करोड़ रुपये थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. शरद यादव नहीं होते तो इस बार भी मामला अधर में लटक जाता. उन्होंने पूर्व के नक्शे पर विचार करने की बात कहते हुए कहा कि अगर यू आकार के पुराने नक्शे पर काम होगा तो कई दुकानें व घर बच जायेंगे, जमीन भी है और लोगों को परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें