17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष दर्जे को लेकर नीतीश निकलेंगे यात्रा पर

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा के दौरान वह लोगों को बतायेंगे कि किस प्रकार केंद्र सरकार ने विशेष दर्जा के मसले पर बिहार के साथ धोखा किया है. बिहार के साथ हुई अनदेखी को लोकसभा चुनाव […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा के दौरान वह लोगों को बतायेंगे कि किस प्रकार केंद्र सरकार ने विशेष दर्जा के मसले पर बिहार के साथ धोखा किया है.

बिहार के साथ हुई अनदेखी को लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी बनाया जायेगा. यात्रा कब और कहां से शुरू होगी, इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे.

सभी जिलों में उनकी यात्रा होगी. इस दौरान विधानमंडल के दोनों सदनों द्बारा विशेष राज्य क ा दर्जा से संबंधित पारित प्रस्ताव और इसके बाद जितनी भी पहल हुई, सबके बारे में राज्यवासियों को जानकारी दी जायेगी. जदयू ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर चार नवंबर, 2012 को गांधी मैदान तथा 22 मार्च, 2013 को दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिकार रैली आयोजित किया था. मुख्यमंत्री ने पिछले दो महीने में 12 संकल्प रैलियां हुईं. सात दिसंबर से 16 फरवरी तक आयोजित संकल्प रैली में मुख्यमंत्री ने सभी जगहों पर आये लोगों को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प दिलाया है.

इधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट ने मार्ग प्रशस्त कर दिया था और केंद्र को फैसला लेना था, पर उसने आगे कदम बढ़ाकर पीछे खींच लिया और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया. सीमांध्र को विशेष दर्जा मिले, इससे हमें कोई एतराज नहीं है पर बिहार को मिलना चाहिए था और इस पिछड़ेपन की कसौटी पर अन्य जो राज्य खरे उतरते हैं, उन्हें मिलना चाहिए था.

अधिकार रैली

चार नवंबर, 2012 पटना के गांधी मैदान

22 मार्च, 2013 दिल्ली के रामलीला मैदान

जिलों में संकल्प रैली

तिथि-दिन जहां हुई रैली यहां से आये लोग

सात दिसंबर-शनिवार सुगौली, मोतिहारी पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व शिवहर

15 दिसंबर-रविवार पूर्णिया पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व अररिया

21 दिसंबर-शनिवार मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व वैशाली

28 दिसंबर-शनिवार दरभंगा दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर.

19 जनवरी-रविवार गया गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद व अरवल. 25 जनवरी-शनिवार रामगढ़, मोहनियां भोजपुर, रोहतास, कैमूर व बक्सर.

29 जनवरी-बुधवार भागलपुर भागलपुर, नवगछिया व बांका

एक फरवरी-शनिवार गोपालगंज गोपालगंज, छपरा व सीवान.

दो फरवरी -रविवार लखीसराय लखीसराय, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा व बाढ़.

छह फरवरी- बृहस्पतिवार सहरसा सहरसा, सुपौल व मधेपुरा.

12 फरवरी-बुधवार बेगूसराय बेगूसराय व खगड़िया

16 फरवरी- रविवार पटना/फतुहा पटना, पटना नगर व नालंदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें