17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.8 लाख बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य

चतरा : पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली को सीएस डॉ एसपी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ रैली में शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया़ रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी तरह-तरह के नारे लगा रहे थे. राज्य सरकार द्वारा जिले में दो […]

चतरा : पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली को सीएस डॉ एसपी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ रैली में शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया़ रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी तरह-तरह के नारे लगा रहे थे.

राज्य सरकार द्वारा जिले में दो लाख सात हजार 963 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ सीएस ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में 1676 बूथ बनाया गये है़ं इस कार्य में 3347 वैक्सीनेटर व 180 सुपरवाइजर लगाये जायेंगे. 65 सेंटर बनाये गये हैं. 23 फरवरी को सभी बूथों पर पोलियो की खुराक दी जायेगी. वहीं24 व 25 फरवरी को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पोलियो का खुराक देंगे. मौके पर डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें