गोड्डा : झारखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर शनिवार की देर शाम कारगिल चौंक पर झावियुमो ने मनमोहन सरकार व कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी का पुतला फूंका.
इससे पहले जिलाध्यक्ष सीताकांत कुशवाहा की अगुवाई में युवाओं ने शहीद स्तंभ से मोटरसाइकिल रैली निकाली, जो कचहरी चौंक, कारगिल चौंक, न्यू मार्केट चौक, लहरी टोला बाइपास होकर पुन: कारगिल चौंक पहुंची. मौके पर शशि कुमार, विकास सिंह, अमृत पांडेय, सावन सिंह, दीपक साह, मिथुन, सन्नी, आशुतोष, मोनू सिंह, बमचंद, बाबूल मिश्र, विश्वनाथ पांडेय, हेमंत कुमार दास, राहुल, वीरेंद्र ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, कुंदन सिन्हा, विनीत सिंह, रौशन कुमार आदि थे.