गोड्डा : जिले में रविवार से दूसरे चरण का पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है. सदर अस्पताल परिसर में अभियान का उद्घाटन डीसी राजेश शर्मा सुबह आठ बजे करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.
शनिवार को एनआरएचएम कार्यालय में सीएस श्री साही ने बताया कि दूसरे चरण के अभियान को लेकर दो लाख 73 हजार 230 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पूरे जिले में 1144 बूथ बनाये गये है. जिसमें 1065 बूथ, 40 ट्रांजिट टीम, 39 मोबाइल टीम शामिल है. कार्य संचालन हेतु 237 सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है.
अभियान को लेकर 104 सबडिपो, 2288 वेक्सीनेटर शामिल किया गया है. अभियान के दूसरे व तीसरे दिन को सशक्त बनाते हुए 226 कर्मी डोर टू डोर गांव व शहर में घूमकर छुटे बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे. मौके पर दौरान डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
बूथ कवरेज को बढ़ाये:डीसी
पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को डीसी राजेश शर्मा ने तीन विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बूथ कवरेज को बढ़ाने पर बल दिया है. डीसी ने कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि रविवार को सभी कर्मी डीपो से सुबह पांच बजे ही दवा का उठाव करेंगे. पहले दिन प्रथम पाली में बूथ पर दवा पिलाने व दूसरे पाली में अगर बूथ पर बच्चे नहीं पहुंचते है, तो घर जाकर अभिभावक को बच्चे को बूथ पर लाने व दवा पिलाने के लिए जागरूक करने की बातों पर बल दिया है.