कृषि मेला में डीसी ने किया आह्वान, कहा
बोरियो :सोना संताल समाज समिति कदमा के बैनर तले बोरियो में 400 स्वयं सहायता समूह महिलाओं के द्वारा 13 कृषि स्टॉल प्रखंड परिसर में लगाये गये. कृषि स्टॉलों का डीसी ए मुथू कुमार व विधायक लोबिन हेंब्रम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया.
साथ ही स्टॉलों का निरीक्षण किया. मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए डीसी ए मुथू कुमार ने कहा कि महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कई योजनाओं का विकास करना जरूरी है. गर्व की बात यह है कि आदिवासी महिलाएं स्वयं सहायता समूह चला रही है. जिसे बेहतर खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि किसानों के हित के लिए हर संभव मदद किया जायेगा. सरकार ध्यान दे रही है. प्रखंड प्रमुख जेसमीना मरांडी, बीडीओ कौशल कुमार, संयोजक सिस्टर रंजना, पकू टुडू, फादर टोम, विरेंद्र मुमरू, एलिजाबेथ किस्कू, सुमिता किस्कू, संजू हांसदा, विपिन सिंह, सलीम अंसारी, भोला साह, गब्बार अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं सर्वश्रेष्ठ सीएसजी टीम को पुरस्कृत किया गया.