17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : चाल्हो पहाड़ी में मुठभेड़ एक माओवादी ढेर

औरंगाबाद/गया : औरंगाबाद व गया जिलों की सीमा पर स्थित सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो पहाड़ी जोन में शुक्रवार की देर रात से शुरू किये गये कांबिंग ऑपरेशन में शनिवार की सुबह दो स्थानों पर पुलिस व माओवादियों के बीच जम कर मुठभेड़ हुई. इसमें एक माओवादी के मारे जाने की सूचना मिली है. कांबिंग […]

औरंगाबाद/गया : औरंगाबाद व गया जिलों की सीमा पर स्थित सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो पहाड़ी जोन में शुक्रवार की देर रात से शुरू किये गये कांबिंग ऑपरेशन में शनिवार की सुबह दो स्थानों पर पुलिस व माओवादियों के बीच जम कर मुठभेड़ हुई. इसमें एक माओवादी के मारे जाने की सूचना मिली है.

कांबिंग ऑपरेशन के दौरान एक इंसास राइफल, करीब 400 कारतूस, दो सोलर प्लेट, बिंडोलिया, बारूदी सुरंग में प्रयुक्त किये जानेवाला तार, नक्सली साहित्य, कंबल व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के चाल्हो जोन स्थित बलियामा गांव के पास कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस के जवानों ने माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

* चकाई में तीन व औरंगाबाद में एक नक्सली पकड़ाये

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य रामाशीष विश्वकर्मा को खैरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात सलैया गांव से गिरफ्तार किया. खैरा थानाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली रामाशीष विश्वकर्मा खैरा थाना कांड संख्या 4/13 का नामजद आरोपित है. जमुई. नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में चकाई के हासीकोल जंगल से तीन हार्डकोर नक्सली संजय हांसदा, सुमी राणा तथा तालो मरांडी को गिरफ्तार किया है.इनके पास से पुलिस ने तीन बम, नक्सली साहित्य के अलावा कई संदिग्ध सामान बरामद किये हैं.

* नक्सलियों ने पूर्व एरिया कमांडर को मार डाला

खैरा थाने के केतारीबांक-रजौन मार्ग पर गणेश स्थान के समीप शनिवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पूर्व एरिया कमांडर प्रकाश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक गोली पंचायत के चेतुआडीह का रहनेवाला है. वह पूर्व में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर हुआ करता था. नक्सल गतिविधियों के दौरान ही प्रकाश को पुलिस ने पकड़ा था. पांच साल तक जेल में रहने के बाद वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर जीवन-यापन कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें