रामगढ़ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर जिला के कई ओपी व थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है. इनमें पुलिस केंद्र, रामगढ़ से विद्या प्रसाद सिंह को भुरकुंडा ओपी प्रभारी, रामगढ़ थाना से अनि बाल्मिकी सिंह को पतरातू थाना प्रभारी, अनि बसंत कुमार को गोला से घाटो ओपी प्रभारी व अनि रामनिवास सिंह को गोला का थाना प्रभारी बनाया गया है.
रामनिवास सिंह गोला थाना में ही पदस्थापित थे. बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ओपी व थाना प्रभारियों को दूसरे जिला में स्थानांतरण किया गया था. उन्हें विरमित करने के बाद रिक्त पदों पर इन पदाधिकारियों की पदस्थापना की गयी है. विरमित किये गये पदाधिकारियों में पतरातू प्रभारी हरिप्रसाद साह, घाटो प्रभारी नित्यानंद महतो, बरकाकाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, भुरकुंडा थाना प्रभारी एसएन सिंह शामिल हैं.