Advertisement
लाखों रुपये की मूर्तियों की चोरी
हाजीपुर. सदर थाने के अररा सहवाजपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने राम, सीता एवं अन्य मूर्तियों की चोरी कर ली. अहले सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे तो लोगों ने मंदिर से मूर्तियों को गायब देखा. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. इस बात की […]
हाजीपुर. सदर थाने के अररा सहवाजपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने राम, सीता एवं अन्य मूर्तियों की चोरी कर ली. अहले सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे तो लोगों ने मंदिर से मूर्तियों को गायब देखा. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. इस बात की खबर पूरे गांव और आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गयी. मंदिर पर हजारों ग्रामीण इकट्ठे हो गये. जानकारी के अनुसार सभी मूर्तिया एक फुट लंबी और अष्टधातु की थीं. मंदिर के पुजारी ने इस मामले की प्राथमिकी अज्ञात चोरों पर दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि वे देर शाम मंदिर का दरवाजा बंद कर गये थे. उस समय तक मूर्तियां वहां थीं. सुबह उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मूर्तियों को बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement