9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गन्ना पर माफिया की नजर

गोपालगंज. जिले के चार प्रखंडों में गन्ना माफियाओं का जाल फैला हुआ है. किसानों से गन्ना माफिया 200 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीदते हैं. इनका भुगतान एक माह में कर दिया जाता है. किसानों को भी माफियाओं पर भरोसा है. 200 रुपया क्विंटल खरीद कर गन्ना को माफिया सेवरही चीनी मिल को 275 रुपया पर […]

गोपालगंज. जिले के चार प्रखंडों में गन्ना माफियाओं का जाल फैला हुआ है. किसानों से गन्ना माफिया 200 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीदते हैं. इनका भुगतान एक माह में कर दिया जाता है. किसानों को भी माफियाओं पर भरोसा है. 200 रुपया क्विंटल खरीद कर गन्ना को माफिया सेवरही चीनी मिल को 275 रुपया पर क्विंटल के बदले 260 रुपया के रेट से मैनेज कर बेच रहे हैं. चीनी मिल इनके गन्ना की भुगतान हर सप्ताह कर देती है, जिनकी बदौलत यूपी की चीनी मिलें मई तक गन्नों की पेराई कर रही हैं. वहीं, बिहार की चीनी मिल अपने क्रय केंद्र बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित गन्ना की दर पर भुगतान करती है. भुगतान के लिए महीनों महीनों इंतजार करना पड़ता है. बिहार का यह इलाका है पश्चिम चंपारण का भितहा , ठकरहा , मधुबनी , पिपरासी का ठकरहा का इलाका सासामुसा चीनी मिल के लिए आवंटित हैं, जबकि अन्य प्रखंड हरि नगर चीनी मिल के लिए आवंटित है. इनका क्रय केंद्र भी यहां खुला हुआ है. तस्करों की गन्ना को पहले प्राथमिकता दी जाती है. चीनी मिल गन्ना माफियाओं का भुगतान भी हर सप्ताह कर दे रहे हैं. इससे किसान आसानी से माफियाओं के हाथ अपना गन्ना बेच देते हैं. वे अपने रिजर्व एरिया के किसानों की गन्ना को बचा कर रखते हैं. अपने क्षेत्र के किसानों को चलान भी अपने हिसाब से दी जाती है, ताकि चीनी मिल मई तक चल सके. सासामुसा चीनी मिल किसानों की भुगतान समय पर नहीं दे रहा .
गंडक नदी से घिरे भितहां, ठकरहा, मधुबनी , पिपरासी आदि प्रखंडों से प्रतिदिन 30 से 35 ट्रक गन्ना सेवरही चीनी मिल जाता है. सेटिंग के आधार पर चल रहे इस कारोबार ने गन्ना माफियाओं को करोड़पति बना दिया है. हर साल करोड़ों का कारोबार यहां किया जा रहा है.

इन प्रखंडों में लगाये गये चीनी मिल की काटा पर गन्ना की किल्लत अभी से ही देखने को मिल रही है. जनवरी के अंत तक यहां से गन्ना अब चीनी मिलों को नहीं मिलेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें