7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल बने बेस्ट एक्सलेंस अवार्ड एचीवर

धनबाद: बारहवीं कक्षा के कौशल अग्रवाल (47 एआइआर) एवं 11वीं कक्षा की आयुषी गुप्ता (51 एआइआर) इंटरनेशनल कॉमर्स ओलिंपियाड 2013 के बेस्ट एक्सलेंस अवार्ड अचीवर बने हैं. दोनों राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के हैं. परीक्षा कॉमर्स टीचर एसोसिएशन, नयी दिल्ली द्वारा हर साल होती है. यह जानकारी प्राचार्य फूल सिंह ने दी. वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह […]

धनबाद: बारहवीं कक्षा के कौशल अग्रवाल (47 एआइआर) एवं 11वीं कक्षा की आयुषी गुप्ता (51 एआइआर) इंटरनेशनल कॉमर्स ओलिंपियाड 2013 के बेस्ट एक्सलेंस अवार्ड अचीवर बने हैं. दोनों राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के हैं.

परीक्षा कॉमर्स टीचर एसोसिएशन, नयी दिल्ली द्वारा हर साल होती है. यह जानकारी प्राचार्य फूल सिंह ने दी. वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह ओलिंपियाड को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल के 91 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 58 को एक्सलेंस सर्टिफिकेट व मेडल मिले हैं. शिक्षक उत्तर कुमार तिवारी एवं श्रीकांत अधिकारी को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट एवं श्री कुमार को को-ऑर्डिनेटर सर्टिफिकेट मिला है.अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, बिनोद कुमार तुलस्यान, चंद्रशेखर अग्रवाल आदि ने प्रतिभागियों व शिक्षकों को बधाई दी है.

पारा शिक्षक एकता महासंघ की बैठक : पारा शिक्षक एकता महासंघ, गोविंदपुर प्रखंड की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष विशु प्रसाद महतो की अध्यक्षता में बरवापूर्व में हुई. इसमें पारा शिक्षक स्व हुबलाल महतो के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. साथ ही घोषणा हुई कि शनिवार को सभी पारा शिक्षक छात्र-छात्रओं के साथ प्रार्थना के समय एक मिनट का मौन रखेंगे. इसके साथ ही बैठक में 23 फरवरी को मोरहाबादी मैदान, रांची में होनेवाली रैली को बदल कर 24 फरवरी किया गया है. पूरे राज्य में पारा शिक्षक एक मंच पर आये हैं. मांगे पूरी नहीं हुई तो राजनीतिक दलों को सबक सिखायेंगे. मौके पर नसीम मिर्जा, श्रीकांत महतो, नइम अख्तर, गणोश महतो, सलीम अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें