22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदान कर्मी से पटना में पूछताछ

मुजफ्फरपुर: नवरुणा के घर के पास नाले से मिले कंकाल की गुत्थी सुलझाने के लिए नगर निगम ने सीबीआइ को सात बिंदुओं पर मांगी गयी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है. निगम से रिपोर्ट लेने के लिए सीबीआइ की टीम गुरुवार रात तक निगम कार्यालय में जमी रही. बताया जाता है कि रिपोर्ट मिलने के बाद […]

मुजफ्फरपुर: नवरुणा के घर के पास नाले से मिले कंकाल की गुत्थी सुलझाने के लिए नगर निगम ने सीबीआइ को सात बिंदुओं पर मांगी गयी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है. निगम से रिपोर्ट लेने के लिए सीबीआइ की टीम गुरुवार रात तक निगम कार्यालय में जमी रही. बताया जाता है कि रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआइ की टीम निदान के तत्कालीन मैनेजर प्रमोद कुमार से पूछताछ के लिए पटना रवाना हो गयी है. गुरुवार की रात उन्हें पटना स्थित सीबीआइ कार्यालय भी बुलाया गया था.

मैनेजर से दूसरे दिन पूछताछ : निदान के तत्कालीन मैनेजर प्रमोद कुमार से सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को पूछताछ की. निगम के उपलब्ध कराये जवाब के बाद सीबीआइ ने मैनेजर से पूछा कि किसकी शिकायत पर वहां पर सफाई की गयी थी. सफाई कर्मी में कौन-कौन लोग शामिल थे. उनका पूरा पता उपलब्ध कराया जाये. पूछताछ में पता चला कि कंकाल मिलने के दिन निदान में कार्यरत पांडेय गली के रहने वाले सफाई कर्मी नाली उड़ाही की थी. हालांकि देर शाम जब निदान के तत्कालीन मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

सफाई कर्मी से हुई थी पूछताछ : नाले से कंकाल मिलने के बाद नगर पुलिस ने भी वार्ड 23 के तत्कालीन अंचल निरीक्षक (निदान एजेंसी के ) मिथिलेश कुमार व सफाई कर्मी से से लंबी पूछताछ की थी. कड़ी पूछताछ के बाद भी कुछ खुलासा नहीं हो पाया था. यहीं नहीं, इस मसले पर नगर पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की थी. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था.

नहीं पहुंची सीबीआइ टीम : नवरुणा के घर शुक्रवार को सीबीआइ टीम पूछताछ करने नहीं पहुंची. अतुल्य चक्रवर्ती ने बताया कि टीम के सदस्यों ने उनसे संपर्क भी नहीं किया है. गुरुवार को टीम के सदस्य आये थे, लेकिन स्वास्थ्य कारण से पूछताछ नहीं हो पायी थी. उनलोगों ने संपर्क भी नहीं किया है.

घूम-घूम जुटायी जानकारी : सीबीआइ की दूसरी टीम शुक्रवार को घूम-घूम कर गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाने में लगी थी. बताया जाता है कि कंकाल मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम के सदस्य एक-एक लोगों की जानकारी जुटा रही है. देर शाम सीबीआइ टीम के कोर्ट में पहुंचने की भी चर्चा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें