भागलपुर: कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
उन्होंने उन्हें आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे सार्वजनिक स्थानों पर लगे पार्टी के बैनर-पोस्टर हटवा लें.
सभी दलों से लालबत्ती का दुरुपयोग रोकने को कहा. बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, भाजपा के जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, लोजपा के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह, बसपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मंडल, राकांपा के जिलाध्यक्ष मो जावेद व कांग्रेस के आशुतोष राय के अलावा प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी उपस्थित थीं.