रांची: ऊर्जा विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में 850 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में यह राशि 149 करोड़ कम है. वित्त मंत्री राजेंद्र सिंह ऊर्जा विभाग के भी मंत्री हैं.
अपने बजट भाषण में उन्होंने पतरातू, भवनाथपुर व तेनुघाट में 1320 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट लगाने की बात कही है. कहा, पतरातू में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए बिडिंग आरंभ हो गयी है. 11 हजार ट्रांसफारमर जले हुए थे, जिन्हें बदला गया है. इस वित्तीय वर्ष में पांच हजार ट्रांसफारमर बदले जायेंगे.पीजीसीआइएल के माध्यम से 10 नये ग्रिड सब स्टेशन व 19 संचरण लाइन के निर्माण का कार्य चल रहा है. यह काम जुलाई 2014 तक पूरा होने की बात कही गयी है.
वित्त मंत्री ने कहा कि पतरातू, भवनाथपुर व तेनुघाट के कोल ब्लॉक के लिए तीनों स्थानों में एक-एक कोल वाशरी की स्थापना भी की जायेगी. यह काम प्राइवेट निवेश के जरिये की जायेगी. ताकि पावर प्लांट को सही कोयले की आपूर्ति हो सके. राज्य सरकार इसके लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगी. वित्त मंत्री ने कहा है कि सोलर पावर की दिशा में भी काम किये जा रहे हैं. सोलर एवं जल विद्युत को राज्य सरकार ने प्राथमिकता पर रखा है. उ़न्होंने कहा है कि पूर्व से चल आ रही योजनाओं को जनोपयोगी व व्यापक बनाया जायेगा.