रांची : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के सेमीफाइनल मैचों के दौरान शनिवार को रांची में रहेंगे. जॉन अब्राहम शनिवार को रांची पहुंचेंगे और अगले दो दिन तक यहीं रुकेंगे. उनके साथ हॉकी इंडिया के ब्रांड अंबेसडर अक्षय कुमार के भी रांची आने की संभावना है. जॉन अब्राहम दिल्ली वेवराइडर्स के को-ऑनर और ब्रांड अंबेसडर भी हैं. वहीं रविवार को अरुण जेटली, फारुख अब्दुल्ला, अनुराग ठाकुर, राजीव शुक्ला के भी रांची आने की संभावना है.
* एफआइएच की बैठक : शुक्रवार को एफआइएच की बैठक हुई. बैठक में एफआइएच के अध्यक्ष लियांड्रो नेग्रे ने हिस्सा लिया. अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि बैठक में रांची को किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का फैसला लिया गया.