महगामा:महगामा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर आंदोलन के तीसरे चरण में महगामावासियों ने के रेलवे क्रॉसिंग के पास लेट कर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन केशरी ने किया. इसमें 20 से 25 लो शामिल थे. श्री केशरी ने कहा सरकार महगामावासियों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले. सरकार महगामा को अनुमंडल बनाने को लेकर गंभीर नहीं है. क्षेत्र के विधायक भी आगे नहीं आ रही हैं. इस मांग को लेकर महगामावासी सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद उग्र आंदोलन किया जायेगा और आंदोलन के दो दिन पूर्व सरकार को मांगों से अवगत करा दिया गया है.
25 किमी दूरी तय जाते हैं प्रखंड़वासी
श्री केशरी ने बताया कि सरकार महगमावासियों को तंग व तबाह करने में जुटी है. प्रखंड मुख्यालय जाने के लिये 25 किमी की दूरी तय कर प्रखंडवासियों करना पड़ता है. मौके पर मो मिंसार, नवीन सिंह, दिलीप गोस्वामी, मो जब्बार, शाहनबाज आदि थे.