बोकारो: जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पुलिस-236 सत्येंद्र कुमार सिंह को निलंबित अवस्था में गोड्डा जिला के लिए विरमित कर दिया गया. कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी के शर्मा के निर्देश पर एसपी जितेंद्र सिंह ने सत्येंद्र सिंह को विरमित किया है. श्री सिंह का गोड्डा जिला में स्थानांतरण प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) द्वारा दो जनवरी 2013 को ही किया गया था.
स्थानांतरण के एक माह बाद दो फरवरी 2013 को आदेश जारी कर उप महानिरीक्षक (कार्मिक) ने अपने आदेश पर एक वर्ष के लिये रोक लगा दिया था.
गत 12 जनवरी को पुलिस केंद्र के मेजर प्रमोद कुमार सिंह के साथ मारपीट व र्दुव्यवहार करने के आरोप में एसपी ने सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया. कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी ने एसपी को पत्र जारी कर बताया कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं.
मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष पद का इनका कार्य काल भी फरवरी माह में पूरा हो चुका है. सत्येंद्र सिंह के जिला में रहने से पुलिस पदाधिकारी से संबंध बिगड़ रहा है. कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. डीआइजी ने निलंबित अवस्था में ही सत्येंद्र सिंह को गोड्डा जिला के लिए विरमित करने का आदेश जारी किया. डीआइजी के आदेश पर एसपी जितेंद्र सिंह ने मुहर लगा दी.