19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 से और इफेक्टिव बनेगा सीसीइ : रीता

बोकारो: सीबीएसइ की ओर से शुरू किये गये सीसीइ (कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रेहेसिव इवेल्युएशन) पैटर्न को इस साल से और भी इफेक्टिव बनाया जायेगा. मैन्युअल को रिवाइज किया जायेगा. प्राइमरी क्लासेज में सीसीइ पैटर्न को लेकर टीचर्स को हो रही प्रॉब्लम्स की वजह से सीबीएसइ ने यह इनिशिएटिव लिया है. इस चेंज के अंडर बोर्ड एक […]

बोकारो: सीबीएसइ की ओर से शुरू किये गये सीसीइ (कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रेहेसिव इवेल्युएशन) पैटर्न को इस साल से और भी इफेक्टिव बनाया जायेगा. मैन्युअल को रिवाइज किया जायेगा. प्राइमरी क्लासेज में सीसीइ पैटर्न को लेकर टीचर्स को हो रही प्रॉब्लम्स की वजह से सीबीएसइ ने यह इनिशिएटिव लिया है.

इस चेंज के अंडर बोर्ड एक से पांचवीं क्लास तक के टीचर्स को सीसीइ मैन्युअल उपलब्ध करायेगा. सीनियर क्लासेज में मैन्युअल को रिवाइज किया जायेगा. यह जानकारी सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद ने दी.

सीबीएसइ ने इस साल प्रिंसिपल और टीचर्स के लिए एम्पॉवरमेंट प्रोग्राम लांच किया है. इसमें सीसीइ को इम्प्लिमेंट करने, लर्निग प्रोसेस को इफेक्टिव बनाने, जेंडर सेंसिटिविटी और वैल्यू एजुकेशन लागू करने से लेकर क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा. प्रोग्राम के तहत टीचर्स और प्रिंसिपल की ट्रेनिंग को पहले से ज्यादा इफेक्टिव बनाया जायेगा. इसी के तहत गुरुवार को पेंटीकॉस्टल में एकदिवसीय सीसीइ ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ. इसमें 38 शिक्षक शामिल हुए. सीबीएसइ के प्रशिक्षक प्रीति पालित, संजय जैन व अशोक सिंह ने सीसीइ की जानकारी दी.

बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन
सीबीएसइ के प्रशिक्षकों ने बताया : बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इसके लिए भी बोर्ड ने कुछ इनिशिएटिव लिये है. इनमें कई पुराने प्लांस को अच्छी तरह फॉलो करने के साथ-साथ कुछ नये स्टेप्स भी उठाये गये है. बोर्ड के चेयरमैन विनीत जोशी ने न्यु इयर सकरुलर में यह इंफॉर्मेशन जारी किया है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को जून 2014 तक एक्र ेडिटेशन कराने को इंस्ट्रकेट किया है, जिस की वजह से स्कूलों में क्वालिटी असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन प्रोसेस का काम स्पीड से होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें