फैशन डिजाइनर रॉबर्टो कवाली ने साथी पेशेवर माइकल कोर्स पर हमला करते हुए उन्हें ‘नकलची’ बताया है.इस 73 वर्षीय डिजाइनर के अनुसार उन्हें इस बात का बुरा लगता है कि कोर्स हमेशा दूसरों के डिजाइन चुराते हैं और तब भी कोई उन पर निगाह नहीं रखता.न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार कवाली ने कहा, ‘‘माइकल कोर्स हर चीज की नकल करते हैं. यह सचमुच एक बड़ी घटना है और किसी में कुछ कहने की हिम्मत नहीं है. यह सही नहीं है.’’
कवाली इससे पहले भी कोर्स पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं.कवाली ने कहा, ‘‘कोर्स दुनिया के सबसे बड़े नकलची डिजाइनरों में से एक हैं. मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि वह मेरी नकल करना बंद कर दें. वह हर किसी की नकल करते हैं.’’