बामा (नाइजीरिया) : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों के एक और दौर में करीब 115 लोग मारे गए और 1,500 इमारतों में आग लगा दी गयी. स्थानीय नेताओं का कहना है कि यहां आतंकवादी, सेना से अधिक ताकतवर हो गए हैं.
क्षेत्र के पारंपरिक शासक बामा के राजा या शेहू ने राष्ट्रीय सरकार पर उत्तर पूर्व में मुस्लिम विद्रोह को रोकने में रुचि न रखने का आरोप लगाया. उत्तर पूर्व का इलाका देश के तेल क्षेत्रों से दूर है. इन तेल क्षेत्रों की वजह से ही नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा पेट्रोलियम उत्पादक देश है.
बुधवार को हुए हमलों में क्यारी इब्न एल्कानामी का महल क्षतिग्रस्त हो गया था. बामा शहर में युवा निगरानी समूह के कमांडर अकूरा सातोमी ने कहा कि उन्होंने 98 लोगों के शव दफनाए जिन्हें गोली मारी गयी थी, जिनके सिर काटे गए थे या जिन्हें जलाया गया था. शहर की मुख्य नर्स ने बताया कि हमले में घायल हुए करीब 200 लोगों में से 17 अन्य की अस्पताल में मौत हो गयी.