कोलकाता: राज्य के सभी जिलों में बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 24 सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोलने की योजना बनायी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिमोट के माध्यम से इन सभी 24 अस्पतालों का शिलान्यास किया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में चार स्थानों नये मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कूचबिहार, रामपुरहाट, पुरूलिया व रायगंज में मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया और प्रत्येक कॉलेज के निर्माण पर करीब 189 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन सभी कॉलेजों में प्रत्येक वर्ष एक सौ छात्रों की भरती की जायेगी, साथ ही यहां 300 रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था होगी. महानगर में स्थित स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पहला कॉर्ड ब्लड बैंक व सेंटर ऑफ एक्सलेंस फॉर एचआइवी एंड एड्स का उदघाटन भी किया.
राज्य में खोले जायेंगे इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 45 डायगनोस्टिक सेंटर खोलने की योजना बनायी है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को महानगर में स्थित दो अस्पताल बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल व एमआर बांगूर अस्पताल में फेयर प्राइस डायगनोस्टिक सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वाममोरचा कार्यकाल के समय राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं निम्न स्तर की थी, लेकिन नयी सरकार ने इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है. आनेवाले तीन वर्ष के अंदर राज्य में स्वास्थ्य परिसेवा अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी होगी.