19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला जिलाध्यक्ष से मांगी रंगदारी

बांका : महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनैना झा से जमीन घेरने को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. इस मामले की शिकायत सुनैना झा ने बौंसी थाने में आवेदन देकर की है. गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम व एसपी से मिल […]

बांका : महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनैना झा से जमीन घेरने को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. इस मामले की शिकायत सुनैना झा ने बौंसी थाने में आवेदन देकर की है. गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम व एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी.

इसे लेकर महिला सेल की जिलाध्यक्ष बौंसी भाया बिठा निवासी सुनैना झा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आवास पर प्रेसवार्ता की. उन्होंने थाने में दिये गये आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि 19 फरवरी को दिन में एक बजे बौंसी ब्लॉक मोड़ के पास मजदूर से दीवार की नींव दिलवा रही थी. तभी बभनगामा निवासी मुखिया अश्विनी पांडेय के पुत्र स्वास्थ्य विभाग के कर्मी राजीव पांडे ने आकर कहा कि जमीन कीमती है.

पांच लाख रुपया दिये बगैर जमीन पर दीवार नहीं खड़ा किया जा सकता. इसका विरोध करने पर राजीव पांडेय ने दरभंगा निवासी उनके भतीजा विवेक कुमार जोगियारा के साथ डंडा से मारपीट की. उसका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. उनके विरोध करने पर राजीव पांडेय व निप्पू झा ने भी उनसे हाथापाई की व गले का चेन छीन कर अपनी लाइसेंसी बंदूक भी हवा में लहरायी.

कहां गया कानून का राज

इस दौरान वहां मौजूद जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सुशासन की बात करनेवाले सरकार का कहां चला जाता है कानून का राज, जब महिला से भू-माफिया रंगदारी मांग रहे हैं. विनय कापरी, सुनैना झा के पति फ्लैगशिप कमेटी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र झा, श्री नारायण सिंह, अधिवक्ता रामा शंकर रवि, महेश मिश्र सहित अन्य ने एसपी से दूरभाष पर इस मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

सभी कांग्रेसी ने कहा कि बौंसी में भू-माफियाओं का जमावड़ा है. मुखिया के पुत्र हेल्थ विभाग में नौकरी करते हुए भी जमीन की दलाली कर रहे हैं. अनाप-शनाप पैसे से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. इसकी शिकायत पत्र के द्वारा सीएम, एसपी, डीआइजी व सिविल सजर्न से की गयी है. थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें