संशोधित भाड़ा भुगतान को लेकर आंदोलन तेज
पिपरवार : पिपरवार. कोल एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन एनके/पिपरवार द्वारा एक फरवरी से लागू संशोधित भाड़ा भुगतान के मुद्दे पर गुरुवार को आहूत एक दिवसीय हड़ताल असरदार रही. हड़ताल के कारण पिपरवार क्षेत्र की अशोक, सीएचपी/सीपीपी, पिपरवार परियोजना तथा कल्याणपुर स्थित उपभोक्ता कोयला विक्रय केंद्र से कोयले की बिक्री नहीं हुई. सभी कांटाघर बंद रहे. रोड सेल का काम दिन भर ठप रहा.
कोयला लेने आये ट्रक जहां-तहां खड़े रहे. एसोसिएशन के सचिव सुखी गंझू ने कहा कि एक फरवरी से लागू संशोधित भाड़ा का हर हाल में भुगतान करना होगा. 20 फरवरी से संशोधित भाड़ा भुगतान नहीं करने वालों को गाड़ी लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने संबंधित लोगों से एसोसिएशन के निर्णय को लागू करने में सहयोग करने की भी अपील की है.
विस्थापित मोरचा का आंदोलन जारी
खलारी. विस्थापित प्रभावित विकास मोरचा, हुटाप-मायापुर-खलारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को तीसरे दिन भी खलारी सीमेंट फैक्टरी कोयला नहीं जाने दिया. इधर, ग्रामीणों के आंदोलन की वजह से फैक्टरी के बाहर दिन भर कोयला लदे ट्रक खड़े रहे. मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर मोरचा ने 18 फरवरी से कोयले की आवक को रोक रखा है.