13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में दो की मौत, तीन गंभीर

दरभंगा/सिंहवाड़ा : अरई व कंसी में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. कंसी की घटना के खिलाफ लोग आक्रोशित हो गये. एनएच 57 पर एक घंटे तक जाम लगा दिया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार […]

दरभंगा/सिंहवाड़ा : अरई व कंसी में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. कंसी की घटना के खिलाफ लोग आक्रोशित हो गये.

एनएच 57 पर एक घंटे तक जाम लगा दिया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बिठौली से सढ़वारा जा रही कमांडर अरई पुल के पास पलट गयी. इसमें सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसमें सियालदह से दरभंगा लौटे चकमैसी थाना के हत्थाकनौजर के 35 वर्षीय राकेश महतो की मौत हो गयी.

वह ननिहाल जा रहे थे. इसके अलावा सढ़वारा के रामभजन भगत, महिसाइर के दुखन राम, नानपुर महसौथा के रामआशीष सहनी की पत्नी रीना देवी बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों का गंभीरावस्था में डीएमसीएच इमरजेंसी में इलाज चल रहा है.

इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आयीं जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया. कंसी में दोपहर दो बजे एक बोलेरो ने एनएच 57 पर कंसी के ही लक्ष्मी सहनी को रौंद दिया. मौके पर मौत के खिलाफ लोग उग्र हो गये. सड़क जाम कर दी. बाद में सदर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार व मुखिया मंटू ठाकुर ने कबीर अंत्येष्टि के तहत पंद्रह सौ रुपये सिमरी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान के माध्यम से देकर लोगों को शांत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें