20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवारी बैठक में ग्रेड के लिए बढ़ा दबाव

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद वापस लौट गये. चारों पदाधिकारी के लौटने के बाद पीएन सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय में बुधवारी बैठक हुई. इस बैठक में सारे कमेटी मेंबरों ने उन पर तत्काल ग्रेड रिवीजन समझौता करने का […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद वापस लौट गये. चारों पदाधिकारी के लौटने के बाद पीएन सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय में बुधवारी बैठक हुई.

इस बैठक में सारे कमेटी मेंबरों ने उन पर तत्काल ग्रेड रिवीजन समझौता करने का दबाव बनाया. ग्रेड रिवीजन का समझौता नहीं होने के कारण मजदूरों में बढ़ते आक्रोश से अध्यक्ष को अवगत कराते हुए उन्हें जल्द से जल्द बेहतर समझौता कर लेने को कहा गया. अध्यक्ष ने जल्द मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. रघुनाथ कहें तो संविधान संशोधन प्रस्ताव को लागू कर दें

बुधवारी बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को भी आड़े हाथों लिया गया और कहा गया कि अगर रघुनाथ पांडेय को वर्तमान प्रस्ताव पर आपत्ति है तो रघुनाथ पांडेय के ही पुराने प्रस्ताव को लागू करा दिया जाये, तब वे संतुष्ट हो जायेंगे. कमेटी मेंबरों ने कहा कि रघुनाथ पांडेय द्वारा लाये गया संशोधन लाया था, उसमें सारे पावर को अपने में ही निहित कराने का प्रस्ताव लाया था, लिहाजा, उसको ही हर हाल में लागू करा दिया जाये तो कोई दिक्कत नहीं होगी. इस बैठक में नितेश राज, बीबी सिंह, अवनीश, संजय सिंह, अजय चौधरी, संतोष सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें