जमशेदपुर: रेलवे ने जाली नोट पकड़ने की मशीन लगाने का फैसला लिया है. पहले चरण में चक्रधरपुर डिवीजन में चार मशीनें मंगायी गयी हैं. इनमें दो टाटानगर स्टेशन पर लगेगी. यह मशीन 10, 50, 100, 500 और एक हजार रुपये के जाली नोट को पलक झपकते पकड़ लेगी.
प्रतिदिन 17 हजार टिकटों की बिक्री :टाटानगर स्टेशन से रोजाना औसतन 17 हजार टिकटों की बिक्री होती है. इससे रेलवे को लगभग 20 लाख रुपये की आमदनी होती है. काउंटर पर बैठे कर्मचारी को आये दिन जाली नोट मिलते रहते हैं. इस समस्या के निदान के लिए रेलवे ने फेक करेंसी डिडेक्ट मशीन लगाने का फैसला किया है.