सूफी गायक हंसराज हंस इन दिनों चर्चा हैं, खबर है कि हंसराज ने इस्लाम धर्म कबूल किया है. ‘पाकिस्तान अफेयर्स’ और ‘यू न्यूज टीवी’ नाम के न्यूज पोर्टल्स में दावा किया गया है कि हंस ने लाहौर में उनसे बात की. इसमें हंस ने कहा कि वो काफी समय से इस्लामिक साहित्य पढ़ते आए हैं. उन्हें इस धर्म की मान्यताओं पर पूरा भरोसा है इसलिए उन्होंने धर्म बदला है. अब वो मदीना जाना चाहते हैं.
जबकि उनके बेटे युवराज हंस का कहना है कि ये सभी खबरें गलत हैं. उनके पिता ने ऐसा कुछ नहीं किया है. वो जालंधर में ही हैं. तबीयत खराब होने की वजह से वो बात नहीं कर सकते.
वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने हंस के बदले हुए धर्म के बाद उनका नाम मोहम्मद यूसुफ होने का दावा भी किया. खबरों के मुताबिक म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम पहले की तरह हंसराज हंस ही रहेगा. वो चार दिन पहले लाहौर आए थे.