सैमसंग का गैलेक्सी ग्रैंड नियो को सैमसंग फोरम 2014 में रिलीज कर दिया गया है. इसकी कीमत 18,450 रु पये रखी गई है. लेकिन यह पहले ही ऑनलाइन रीटेल स्टोर्स पर आ गया है और ऑनलाइन स्टोर इंफिबीम डॉट कॉम पर सिर्फ 17,901 रुपये में मिल रही है. इस फोन का प्राइस 19,000 रुपये तक होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. यह उससे काफी कम है. इस मिड रेंज डिवाइस में 5 इंच का डिस्प्ले है लेकिन रेजल्यूशन 800 गुना 480 पिक्सल्स है. इस फोन में 1 जीबी रैम और 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर है. साथ ही 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मेमरी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.