22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ, सीओ सहित कई नये अधिकारियों ने किया योगदान

अररियाः पिछले दिनों हुए स्थानांतरण के बाद जिले में पदस्थापित नये अधिकारियों ने योगदान करना शुरू कर दिया है़ चार-पांच दिनों में दो वरीय उप समाहर्ता सहित दर्जन भर अधिकारी जिले में अपना योगदान कर चुके हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के अरशद अजीज ने डीडीसी का पदभार संभाला़ जबकि15 फरवरी […]

अररियाः पिछले दिनों हुए स्थानांतरण के बाद जिले में पदस्थापित नये अधिकारियों ने योगदान करना शुरू कर दिया है़ चार-पांच दिनों में दो वरीय उप समाहर्ता सहित दर्जन भर अधिकारी जिले में अपना योगदान कर चुके हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के अरशद अजीज ने डीडीसी का पदभार संभाला़ जबकि15 फरवरी को मनोज कुमार झा ने डीआरडीए निदेशक की कुरसी संभाली थी़

बुधवार को डीआरडीए कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नव पदस्थापित डीडीसी श्री अजीज ने कहा कि वे फिलहाल काम की समीक्षा कर रहे हैं. जिले का विकास उनकी जिम्मेदारी है, लिहाजा इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी़कोशिश होगी कि इंदिरा आवास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष का बचा हुआ लक्ष्य पूरा हो जाय़े वहीं डीआरडीए निदेशक ने भी कहा कि उनका प्रयास होगा कि जिले के विकास को गति मिल़े कुछ नया व बेहतर हो सक़े दूसरी तरफ जिला सामान्य प्रशाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में प्रदीप कुमार व मो वारिस खान ने नये वरीय उप समाहर्ता के रूप में योगदान कर लिया है़

श्री कुमार को तत्काल सहायक कोषागार पदाधिकारी, आपदा पदाधिकारी व नीलाम पत्र पदाधिकारी का प्रभारी बनाया गया है़ अररिया प्रखंड में मधु कुमारी ने बीडीओ का पदभार संभाला लिया है़

जबकि मो फिरोज ने जोकीहाट, आशा कुमारी ने भरगामा, मंजु कुमारी कर्ण ने नरपतगंज, रेखा कुमारी ने सिकटी व नित्यानंद पांडे ने रानीगंज बीडीओ के रूप में योगदान कर लिया है़ इसी प्रकार बिरेंद्र सिंह ने कुर्साकांटा, विष्णुदेव सिंह ने फारबिसगंज व श्यामानंद ठाकुर ने नरपतगंज अंचल के सीओ के पद पर योगदान कर लिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें