सीतामढ़ीः वह महिला पूर्वी चंपारण जिले के छोड़ादानो की रहने वाली हैं. वह दो-तीन दिनों से शहर में विभिन्न स्थानों पर चादर बिछा कर अपने लाडले की सलामती के लिए भीख मांग रही हैं. उसकी बातों को सुन पत्थर दिल व्यक्ति पसीज जा रहा हैं और लोग अपनी हैसियत के अनुसार उसकी आर्थिक मदद कर रहे हैं.
उक्त महिला के लाडले को ब्रेन टयूमर हैं. यह जानकर आश्चर्य होगा कि उसका लाडला मात्र दो वर्ष का हैं, जबकि टयूमर के चलते उक्त बालक का सर करीब साढ़े तेरह किलो का हैं. वह महिला अपने बच्चे को चिकित्सक से दिखाई हैं. चिकित्सक ने ब्रेन टयूमर होने की बात कहने के साथ ही इसके इलाज में करीब दो लाख रुपये खर्च होने की बात कही है.