धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त धीरेंद्रपुरम (धनबाद) निवासी विकास सिंह और विज्ञान बिहार कॉलोनी (बरवाअड्डा) निवासी राहुल सिंह के घर की मंगलवार को कुर्की की. दोनों के समान जब्त कर क्रमश: धनबाद व बरवाअड्डा थाना में रखा गया है. कार्रवाई के दौरान गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र राय, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, बरवाअड्डा थानेदार अजय पंजिकार, गोविंदपुर थानेदार सुधीर प्रसाद साहू समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.
राहुल का घर साफ किया
पुलिस टीम पहले विज्ञान बिहार कॉलोनी राहुल के घर पहुंची. राहुल के घर से दरवाजा, व खिड़की खोल ली गयी. एक एसी, तीन अलमीरा, एक फ्रिज, बक्सा, तीन कुरसी, दो पलंग, एक ड्रेसिंग टेबल, बरतन आदि समानों को जब्त किया गया. जब्त समानों को बरवाअड्डा थाना में रखा गया है.
विकास के घर से 19 आइटम जब्त
विकास के घर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने दरवाजा व खिड़की खोलने की चेतावनी देते हुए कुर्की में सहयोग के लिए दबाव बनाया. एक पुलिस अधिकारी से विकास के भाई विवाद हो गया. परिजनों का कहना था कि वे लोग कानून का पालन कर रहे हैं, परिवार संयुक्त है विकास का जो सामान है वह ले जायें. पुलिस एक अलमीरा, दो दीवार घड़ी, कम्प्यूटर, गैस चूल्हा, दो चौकी, थाली, सीढ़ी, चकला, बेलना, सेंटर टेबल, चार कुरसी, झूला, साइकिल समेत कुल 19 आइटम जब्त किये.
फ्लैश बैक
31 अक्तूबर 2013 की रात बरटांड़ बस स्टैंड से बरवाअड्डा विज्ञान बिहार कॉलोनी आवास जाते समय बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह को हवाई अड्डा के समीप गोली मार दी गयी थी. इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. बेटे की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में दर्ज एफआइआर में शिवगंगा बस के मालिक मुन्ना सिंह उसके भतीजे विक्की सिंह के अलावा रवि कुमार पर संदेह जताया गया. पुलिस अनुसंधान में विकास एंड कंपनी की संलिप्तता का पता चला.
दो अभियुक्तों का कोर्ट में सरेंडर
विकास के करीबी सह सुधीर हत्याकांड के दो अभियुक्त रौशन कुमार व प्रीतम सिंह ने मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी दयाराम की अदालत में आत्म समर्पण किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है. इन दोनों के खिलाफ भी कुर्की वारंट जारी था. मामले में हथियार के साथ गिरफ्तार सनोज मालाकार पहले से ही जेल में है. राजू मालाकार (झारुडीह) व बिट्ट सिंह (हाउसिंग कॉलोनी) फरार चल रहा है. पुलिस कुर्की वारंट हासिल कर चुकी है.