बेतियाः भय व अपराध मुक्त पश्चिमी व पूर्वी चंपारण का बनने का पूरा प्रयास किया जायेगा. आम लोगों के दिल से अपराधियों का खौफ निकालने के लिए थाना स्तर पर अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई की जायेगी. पदभार ग्रहण करने के साथ ही चंपारण रेंज के नये डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहीं. चंपारण रेंज के 27 वें डीआइजी के रूप में प्रदीप ने बुधवार को योगदान दिया. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्भिक होकर आम जनता रहे.
पुलिस आम लोगों के हित कार्य कर रही है. इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. इससे पहले डीआईजी प्रदीप पटना में निगरानी विभाग में डीआइजी के पद पर कार्यरत थे. भोजपुर जिला के रहने वाले है.