औरंगाबाद (सदर) : होली का त्योहार नजदीक है. होली आने में एक माह से भी कम का अंतराल रह गया है. होली ही एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार लोगों को वर्ष भर पहले से रहता है. इस परंपरा के कारण ही अपने-अपने घरों से दूर रह रहे लोग होली पर्व पर घर लौट आते है. यह सिलसिला होली के एक माह पहले से ही शुरू हो जाता है.
ऐसे में रोजी-रोटी की फिराक में अपने घरों से दूर दूसरे प्रदेश में कार्य कर रहे लोगों को इस पर्व पर घर लौटने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है. दूसरे प्रदेश में कार्य कर रहे लोगों के लिए भारी समस्या यातायात की होती है. इस परिस्थिति में होली पर्व पर जब लोग अपने घर लौटना चाहते है तो उन्हें सबसे ज्यादा ट्रेनों मे वेटिंग की समस्या विचलित कर देती है. बताते चले कि अभी से ही ट्रेन में वेटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. ज्यों-ज्यों त्योहार नजदीक आते जा रहे है वैसे -वैसे ट्रेनों में वेटिंग और भी अधिक बढ़ रही है.
सभी ट्रनों में लंबी वेटिंग
अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग चालू है. होली के पहले व बाद तक वेटिंग चल रहा है. अपने प्रदेश से सटे राज्यों से आने और जाने वाले सभी ट्रेनों में किसी में दस तो किसी में पंद्रह वेटिंग चल रहा है. मार्च के 15 तारीख में तो और भी अधिक वेटिंग दिख रहा है. एसी और नन एसी दोनों में ही सीटों का टोटा लगा हुआ है.