बांकाः बिहार रक्षा वाहिनी सेवक संघ ने मशाल जुलूस के साथ शहर में भ्रमण करने के लिए डीएम व पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप कर अनुमति मांगी है. इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समादेष्टा बिहार रक्षा वाहिनी व थानाध्यक्ष बांका को सौंपा है.
संघ के सचिव विभाष कुमार झा ने बताया कि बिहार रक्षा वाहिनी संघ बिहार पटना में 17 फरवरी 2014 को आयोजित धरना कार्यक्रम की सफलता के बाद बुधवार की शाम समाहरणालय गेट से पूरे शहर में मशाल जुलूस के साथ शांतिपूर्वक भ्रमण किया जायेगा.