रेहला (पलामू) : झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में कॉलेज कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. हड़ताली कर्मी कॉलेज गेटों पर ताला जड़ कर धरना पर बैठे रहे. संत तुलसीदास महाविद्यालय, लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर कॉलेज, कन्या उच्च विद्यालय सहित सभी वित्त रहित शैक्षणिक संस्थानों में लोग मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे रहे.
संत तुलसीदास कॉलेज में धरना की अध्यक्षता प्राचार्य भरत तिवारी व लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर कॉलेज में धरना की अगुवाई प्रभारी प्राचार्य रमेश राम ने की. कन्या उवि में प्राचार्य वृजनंदन तिवारी ने धरना की अध्यक्षता की. इधर महासंघ ने आहवान किया है कि अगर सरकार 20 फरवरी तक सभी मांगें नहीं मानती है, तो कॉलेज कर्मी सामूहिक रूप से आमरण अनशन पर बैठेंगे.