19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सुपौल : बढ़ते छिनतई की घटना के विरोध में मंगलवार को चकडुमरिया गांव के समीप ग्रामीणों ने सुपौल-बसबिट्टी पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि इस पथ में रात्रि काल अज्ञात अपराधियों द्वारा लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं […]

सुपौल : बढ़ते छिनतई की घटना के विरोध में मंगलवार को चकडुमरिया गांव के समीप ग्रामीणों ने सुपौल-बसबिट्टी पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि इस पथ में रात्रि काल अज्ञात अपराधियों द्वारा लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता का नतीजा है कि बीते एक माह के दौरान इस पथ में करीब आधा दर्जन से अधिक राहजनी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने का नतीजा है कि सोमवार की रात एक बार फिर बेखौफ अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात सुपौल से घर लौट रहे चकडुमरिया निवासी डोमी मंडल व श्यामसुंदर मंडल के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने डोमी मंडल का 3500 रुपये नगद व मोबाइल छीन लिया. वहीं श्यामसुंदर मंडल से भी 2400 रुपये नगद व उनका मोबाइल अपराधियों ने मारपीट कर छीन लिया. सदर थाना से महज दो किलोमीटर के दायरे में आनेवाले इस क्षेत्र में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं हो रही है. इससे पूर्व गत 29 जनवरी को अस्पतालकर्मी चकडुमरिया निवासी मो जकरिया के साथ मारपीट कर अपराधियों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगद छीन लिये थे.

इसके अलावा बीते दिनों चकडुमरिया के ही बालेश्वर महाराज के साथ भी उक्त सड़क पर ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाने पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ. लोगों का कहना था कि लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन को इस पथ में पुलिस बलों की तैनाती की जानी चाहिए. मौके पर उपस्थित अनिअयूब अली ने वरीय पदाधिकारियों के समक्ष मामले को रखते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें