सहरसा : जिला मुख्यालय स्थित 11 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा तीसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण हुई. पहली पाली में फिजिक्स व योगा तथा दूसरी पाली में इतिहास व अंग्रेजी के छात्रों ने परीक्षा दी.
मुख्यालय स्थित एमएलटी कॉलेज, आरएमएम कॉलेज, जिला स्कूल, जिला गल्र्स स्कूल, मनोहर हाई स्कूल, जेल कॉलोनी, पॉलिटेक्निक, आरएम कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, महिला कॉलेज, पीजी सेंटर पर तीसरे दिन अंदर में नरमी तो बाहर सख्ती जैसा नजारा देखने को मिला. प्रशासन की लापरवाही से कदाचार को बढ़ावा मिल रहा है. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं करने पर नकल करने वालों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है.
केंद्र के बाहर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद तीसरे दिन खिड़की पर अभिभावकों को लटकते देखा गया. वही केंद्र के अंदर भी छात्र सहज होकर नकल कर लिखते नजर आये. सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे पुलिस बलों के साथ केंद्रों पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.