नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.आम आदमी पार्टी की ‘‘भारत के सबसे भ्रष्टों’’ की सूची में उनका नाम लेकर उन्हें कथित रुप से बदनाम करने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि कार्यवाही शुरु करने का अनुरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल को बिना किसी आधार के झूठे आरोप लगाने की ‘‘आदत’’ है.
केजरीवाल के खिलाफ दायर शिकायत में शिकायतकर्ता के तौर पर गडकरी ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी छवि खराब करने के लिए कथित भ्रष्ट नेताओं की सूची में उनका नाम शामिल किया. गडकरी ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा से कहा, ‘‘आरोपी (केजरीवाल) को बिना किसी आधार के झूठे और बदनाम करने वाले बयान देने की आदत है.
आरोपी और उनकी पार्टी के सदस्यों द्वारा दिये गये बयान ने लोगों की नजरों में मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया.’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘आरोपी और उनकी पार्टी के लोगों ने यह जानते हुए द्वेषपूर्ण तरीके से ये बयान दिये कि ये झूठे हैं, बिना किसी आधार के हैं और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से दिये गये हैं.’’