नयी दिल्ली : राज्य सरकारों से हेलीकाप्टर किराये पर लेने की अनुमति देने का कोई प्रस्ताव केंद्र के पास लंबित नहीं है. गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने आज लोकसभा को बताया, ‘‘वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.’’
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षाबलों की सहायता के लिए वर्तमान में भारतीय वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल के 11 हेलीकाप्टर तैनात किये गये हैं. मंत्री ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों को आवश्यकता के आधार पर सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत हेलीकाप्टर किराये पर लेने की अनुमति दी जाती है.