वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के हाथों लगातार हार के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज टीम का बचाव करते हुए कहा कि टेस्ट मैचों में उनके खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे श्रृंखला में 4-0 और टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से पराजय झेलनी पड़ी.
दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद धौनी ने कहा, कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन था. हमने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद बेहतर प्रदर्शन किया है. हमने दिखाया कि हमारी टीम बेहद प्रतिभाशाली है. उन्होंने कहा , हमने टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया. इस टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की जो सपाट विकेटों पर जरुरी है.
धौनी ने कहा, पहले टेस्ट में हमारी दूसरी पारी शानदार थी. यहां टॉस जीतने के बाद पहली पारी में हमने अच्छी गेंदबाजी की. दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में ब्रेंडन और वाटलिंग ने तस्वीर बदल दी. हमने खराब गेंदबाजी नहीं कि लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. ब्रेंडन और वाटलिंग ने दबाव का बखूबी सामना किया और गेंदबाजों के थकने के बाद तेजी से रन बनाये.उन्होंने कहा, ब्रेंडन की पारी शानदार थी और दर्शकों ने जिस तरह उसका अभिवादन किया, वह देखकर अच्छा लगा. एक विरोधी कप्तान नहीं बल्कि एक क्रिकेटप्रेमी के रुप में.