13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जाम ही जाम

पटना: विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर निकाले गये मार्च और प्रदर्शन के कारण शहर के कई इलाके जाम से कराहते रहे. इसके साथ ही आर ब्लॉक का गेट बंद होने के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी. गृहरक्षकों के प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक के एक गेट को बंद किया गया था, […]

पटना: विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर निकाले गये मार्च और प्रदर्शन के कारण शहर के कई इलाके जाम से कराहते रहे. इसके साथ ही आर ब्लॉक का गेट बंद होने के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी. गृहरक्षकों के प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक के एक गेट को बंद किया गया था, लेकिन बाद में अन्य संगठनों के आर ब्लॉक पर आने के बाद दूसरे गेट को भी बंद कर दिया गया. जैसे ही गेट बंद हुआ, वैसे ही शहर में लोगों को महा जाम का सामना करना पड़ा. ठंड के मौसम में भी लोगों के पसीने छूट गये. पांच मिनट का रास्ता एक घंटे में तय करने की मजबूरी बन गयी. शहर के लगभग प्रमुख मार्गो में जाम ही जाम का नजारा दिखा. फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, बुद्ध मार्ग, आयकर गोलंबर, वीर चंद पटेल पथ, पटना-गया लाइन रोड, मीठापुर गुमटी, पटना-दानापुर मार्ग, गांधी मैदान पुलिस कंट्रोल रूम के सामने, राजाबाजार, आशियाना, खाजपुरा, अशोक राजपथ आदि इलाकों में जाम की स्थिति रही.

दिन भर कराहते रहे लोग : गेट के बंद होते ही मीठापुर आरओबी से आने वाले वाहन आर ब्लॉक गेट को बंद देख वापस मुड़ कर बुद्ध मार्ग की ओर से जाने लगे. अचानक वाहनों के बढ़ने के बाद बुद्ध मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. ये वाहन तारा मंडल होते हुए आयकर गोलंबर की ओर से निकलने लगे और कुछ वाहन अदालत गंज मार्ग होते हुए वीर चंद पटेल मार्ग निकलने लगे. जबकि फुलवारीशरीफ से आने वाले व्यावसायिक व निजी वाहन वीर चंद पटेल से अदालत गंज मार्ग होते हुए बुद्ध मार्ग की ओर निकलने लगे. ऐसी स्थिति में अदालत गंज मार्ग में भी जाम की स्थिति बन गयी.

लोग आगे निकलने के चक्कर में जाम को और महा जाम में तब्दील करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे थे. दूसरी ओर बुद्ध मार्ग से तारामंडल होते हुए कई वाहन इनकम टैक्स गोलंबर की ओर निकलने लगे. जिसके कारण इनकम टैक्स गोलंबर के पास भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.

कोतवाली से इनकम टैक्स गोलंबर तक फंसी रही गाड़ियां
बुद्ध मार्ग से तारा मंडल होते हुए इनकम टैक्स जाने वाले वाहनों की संख्या में जैसे ही इजाफा हुआ, वैसे ही कोतवाली टी से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक सभी गाड़ियां फंस गयी.

रूट को किया गया डायवर्ट
आर ब्लॉक गेट बंद होने के बाद रूट को डायवर्ट करने के लिए पुलिस टीम मीठापुर आरओबी पर खड़ा हो गयी और वाहनों को बुद्ध मार्ग की ओर जाने का इशारा करने लगी. हालांकि कुछ वाहन चालक उनकी बात न मान कर आर ब्लॉक की ओर बढ़े. जब खुद आंखों से देखा कि आर ब्लॉक गेट बंद है तो वे वापस मुड़ कर जीपीओ गोलंबर की ओर आने लगे. लेकिन बुद्ध मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लगी थी. स्थिति यह हो गयी कि मीठापुर आरओबी पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. आर ब्लॉक गेट लगभग दिन में एक बजे बंद हुआ और शाम साढ़े सात बजे खोला गया. इसके बाद आधा घंटा से अधिक यातायात को सामान्य होने में लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें