गढ़वा : भवनाथपुर में 8500 करोड़ की लागत प्रस्तावित 1320 मेगावाट पावर प्लांट के शिलान्यास की तैयारी को लेकर युद्धस्तर पर काम किये जा रहे हैं. शिलान्यास स्थल पर मंच आदि की तैयारी को लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. विदित हो कि 19 फरवरी को पावर प्लांट का शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1965-70 में एकीकृत बिहार के पलामू जिले के भवनाथपुर में स्टील ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एशिया का सबसे बड़ा क्रशिंग प्लांट खोला गया था, तब भवनाथपुर अचानक सुíखयों में आया था. आज लगभग चार दशक बाद माइंस बंदी के कागार पर है, ऐसे में पावर प्लांट की स्थापना को लेकर यहां के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.