10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानमंडल में आज पेश होगा बिहार का बजट

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार से औपचारिक कामकाज शुरू होगा. एक तरफ सरकार सोमवार को वित्तीय वर्ष 2014-15 का आम बजट और 20 को लेखानुदान मांग पेश करेगी. वहीं, विपक्ष सरकार की घेराबंदी का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देने की तैयारी में है. राजद और कांग्रेस विधानमंडल दल […]

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार से औपचारिक कामकाज शुरू होगा. एक तरफ सरकार सोमवार को वित्तीय वर्ष 2014-15 का आम बजट और 20 को लेखानुदान मांग पेश करेगी. वहीं, विपक्ष सरकार की घेराबंदी का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देने की तैयारी में है.

राजद और कांग्रेस विधानमंडल

दल की सोमवार को होनेवाली बैठक में सदन के अंदर अपनायी जानेवालीरणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा. यह तय है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष व विपक्ष अपना राजनीतिक इमेज चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा.

तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को प्रभारी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी वित्तीय वर्ष 2014-15 का बजट दोनों सदनों में पेश करेंगे. बजट के साथ ही वित्तीय वर्ष 2013-14 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. भोजनावकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद शुरू होगा. वाद-विवाद मंगलवार को भी होगा और उसी दिन सरकार का जवाब होगा.

19 फरवरी को 2013-14 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसे सदन से पारित कराया जायेगा. विनियोग विधेयक भी उसी दिन सदन में पेश किया जायेगा. 20 फरवरी को लेखानुदान संबंधित प्रस्ताव पर वाद-विवाद के बाद मतदान कराया जायेगा. विनियोग विधेयक पर भी मतदान कराया जायेगा. 21 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में आधे दर्जन विधेयक पेश किये जायेंगे. 22 फरवरी को गैर सरकारी सदस्यों द्वारा गैर सरकारी संकल्प पेश किये जायेंगे.

विपक्ष की ओर से समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह के इस्तीफे और सूचना एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान के कथित रूप से आतंकी कनेक्शन को लेकर सरकार से जवाब-तलब किया जायेगा. इसके अलावा विधि व्यवस्था, धान खरीद में सरकार की विफलता को प्रमुखता से उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें