10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरिम बजट पेश:टीवी,गाडि़यां,मोबाइल सस्ते,इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं

अंतरिम बजट में निर्भया कोष के लिए 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित -कालेधन के 67 केस के बारे में जानकारी मिली है-एक्साइज ड्यूटी 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत की गयी-देश में बना साबुन सस्ता होगा-फ्रिज टीवी देश में बने मोबाइल सस्ते-इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है-गाडि़यां सस्ती होंगी-31 मार्च 2013 […]

अंतरिम बजट में निर्भया कोष के लिए 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित

-कालेधन के 67 केस के बारे में जानकारी मिली है
-एक्साइज ड्यूटी 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत की गयी
-देश में बना साबुन सस्ता होगा
-फ्रिज टीवी देश में बने मोबाइल सस्ते
-इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है
-गाडि़यां सस्ती होंगी
-31 मार्च 2013 तक लोन लेने वालों को फायदा
-विदेशी निवेश रोकने वाले काम नहीं किये जायेंगे
-भावी रोड मैप के लिए 10 लक्ष्‍य बनाये गये है
-निर्यात पर खास ध्‍यान देने की जरुरत
-कृषि लोन में 2 प्रतशित ब्याज में छूट दी जाएगी
-रक्षा क्षेत्र का खर्च 10 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा
-इस साल आठ हजार से ज्यादा बैंकों के ब्रांच खोले जायेंगे
-सरकार बैंक मुश्‍किल के दौर से गुजर रहे हैं
-11 हजार 9 करोड़ सशस्त्र बल के लिए
-शिक्षा लोन पाने वालों की संख्‍या बड़ी
-पिछले साल महिला बैंक शुरु किया गया
-एजुकेशन लोन पर ब्याज पर छूट मिलेगी
-बीमा बिल पास नहीं होने से सरकार दुखी है
-7 नए परमाणु रिएक्टर बन रहे हैं
-आधार के जरिये गरीबों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्‍य
-पहाड़ी राज्यों को 1200 करोड़ दिये जायेंगे
-उत्पादन से रोजगार बढ़ेगा
-246 लाख करोड़ सब्सिडी के लिए
-एक रैंक एक पेंशन के प्रस्ताव को मंजूरी इस साल से प्रभावी होगा
-अल्पसंख्‍यक मंत्रालय को 3711 करोड़
-1000 करोड़ निर्भया निधि के लिए
-57 करोड़ आधार नंबर जारी किये गये
-स्किल डेवलपमेंट के लिए 1000 करोड़
-10080 मेगा वाट बिजली पैदा करने का लक्ष्‍य
-100 करोड़ रुपये कम्युनिटी रेडियो को बढावा देने के लिए सरकार ने दिया
-फैसला न ले पाने का आरोप गलत
-33 साल में सबसे अधिक कार्य यूपीए सरकार में
-विदेश मुद्रा कोष में बढ़ोत्तरी हुई
-चीनी को नियंत्रण मुक्त किया गया
-डीजल मूल्य में सुधार किया गया
-यूपीए सरकार में विकास दर ऐतिहासिक
-भूमिअधिग्रण बिल और भोजन अधिकार बिल यूपीए सरकार ने लाया
-कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ा
-इस साल कृषि विकास दर 4.6 प्रतशित रहेगा
-देश में खादान्न उत्पादन बढ़ा
-सरकार और आरबीआइ की कोशिश से महंगाई घटी
-10 साल में 10 करोड़ नौकरियों का लक्ष्‍य
-सरकार का घाटा कम हुआ
-विकास दर 4.9 प्रतिशत का अनुमान
-रेलवे लाइन और सड़कों का निर्माण हुआ
-कई देशों की विकास दर घटी
-अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना मेरे लिए चुनौती थी
-विदेशी मुद्रा कोष में बढ़ोत्तरी होगी
-विदेशी मुद्रा भंडार में 1500 करोड़ डॉलर जुड़ेंगे
-4.6 फीसदी पर रहेगा सरकारी घाटा
-चिदंबरम ने कहा दुनिया की मंदी का भारत पर भी असर
-हंगामे के कारण भाषण रोका गया

नयी दिल्ली : वित्त वर्ष 2014-15 के लिए पेश अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की करेंसी के मुकाबले बेहतर रहा है और विनिमय दर में स्थिरता आई है.

वैश्विक हालात में उतार-चढ़ाव से पूंजी प्रवाह का जोखिम बढ़ा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछले साल मई में राजकोषीय प्रोत्साहन धीरे-धीरे वापस लेने की घोषणा से रुपये का मूल्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. सरकार, आरबीआई और सेबी ने पूंजी प्रवाह को बढ़ाने ओर विदेशी मुद्राबाजार में स्थिरता लाने के लिए कई पहल किये.

अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर

नीतिगत पक्षाघात के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की बदौलत दो साल पहले के हालात के मुकाबले अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विकास दर अधिक रहेगी. तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच चिदंबरम ने लोकसभा में 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘2013-14 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट को काबू में कर लिया जाएगा और दूसरी तिमाही में वृद्धि चक्र बदलेगा.

2013-14 की तीसरी तथा चौथी तिमाही में कम से कम 5 . 2 प्रतिशत की वृद्धि दर रहेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूपीए सरकार की पिछले 10 साल की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि पिछले 33 वर्षों की 6 . 2 प्रतिशत की वृद्धि से उपर है. यूपीए-1 में यह वृद्धिदर 8 . 4 प्रतिशत थी जबकि यूपीए-2 में 6 . 6 प्रतिशत.’’चिदंबरम ने कहा कि 2014-15 में अनुमानित योजना व्यय 5, 55, 322 करोड रुपये है. यह लगभग पिछले वर्ष के बराबर है. गैर योजना व्यय में मामूली वृद्धि की गयी है और यह 12, 07, 892 करोड रुपये अनुमानित है. उन्होंने बताया, ‘‘2013-14 के लिए वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 4 . 6 प्रतिशत पर नियंत्रित कर लिया जाएगा और 2014-15 में यह 4 . 1 प्रतिशत रहेगा.

चालू खाते का घाटा इस साल 45 अरब डालर रहने का अनुमान
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि देश का चालू खाते का घाटा (सीएडी) मौजूदा वित्त वर्ष में 45 अरब डालर रहेगा जो 2012-13 के रिकार्ड उच्च स्तर से काफी नीचे है.चिदंबरम ने संसद में पेश अंतरिम बजट में कहा, ‘‘सीएडी चालू वित्त वर्ष में 45 अरब डालर रहेगा जो पिछले साल 88 अरब डालर पहुंच गया था.

’’वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक विदेशी मुद्रा भंडार में लगभग 15 अरब डालर की वृद्धि की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2013-14 के पहले छह महीने (अप्रैल-सितंबर) में सीएडी घटकर 26.9 अरब डालर :सकल घरेलू उत्पाद का 3.1 प्रतिशत: रहा जबकि 2012-13 में यह 37.9 अरब डालर (जीडीपी का 4.5 प्रतिशत) था.सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ने सोने का आयात कम करने के लिये कई कदम उठाये हैं.

पिछले वित्त वर्ष 2012-13 में सीएडी बढ़ने का एक प्रमुख कारण था. चिदंबरम ने यह भी कहा कि देश का निर्यात 2013-14 में 326 अरब डालर तक पहुंच सकता है जो 2012-13 में 304.5 अरब डालर था. उन्होंने कहा कि निर्यात और आयात दोनों में मजबूत वृद्धि की संभावना है.

ऑटोमोबाइल उद्योग को कुछ राहत पर आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंदी से जूझ रहे आटोमोबाइल उद्योग को कुछ राहत दी है लेकिन प्रत्यक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया. वित्त मंत्री ने विनिर्माण और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये कारों, एसयूवी वाहनों और दो पाहिया वाहनों पर उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा की है. मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये सभी श्रेणियों में उत्पाद शुल्क की नई दरों का प्रस्ताव किया गया है.

लोकसभा में आज पेश वर्ष 2014-15 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने चावल भंडारण वाले भंडारगृहों को सेवा कर से छूट दी है. पिछले साल यह रियायत धान के भंडारण में दी गई थी. अंतरिम बजट में रक्त बैंकों को भी सेवाकर के दायरे से बाहर करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा, स्वस्थ्य एवं परिवार कल्यण मंत्रालय ने अनुरोध किया था कि कोर्ड ब्लड बैंक द्वारा दी जा रही सेवाएं भी स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं हैं. इस लिए ये सेवा कर मुक्त होनी चाहिए. मैं यह अनुरोध स्वीकार करने का प्रस्ताव करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें