14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षकों की सीटें रह गयीं खाली

गया: प्राथमिक शिक्षक (कक्षा एक से पांच) अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए शनिवार को जिला स्तर पर प्लस टू जिला स्कूल, हादी हासमी प्लस टू हाइस्कूल व हरिदास सेमिनरी हाइस्कूल में कैंप लगाया गया. कैंप में कई अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया गया. हालांकि, ज्यादातर प्रखंडों में सीटें खाली रह गयीं. नगर […]

गया: प्राथमिक शिक्षक (कक्षा एक से पांच) अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए शनिवार को जिला स्तर पर प्लस टू जिला स्कूल, हादी हासमी प्लस टू हाइस्कूल व हरिदास सेमिनरी हाइस्कूल में कैंप लगाया गया.

कैंप में कई अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया गया. हालांकि, ज्यादातर प्रखंडों में सीटें खाली रह गयीं. नगर प्रखंड की चार रिक्त सीटों पर एक भी अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं हुआ, जबकि मानपुर में चार की जगह दो अभ्यर्थियों का ही नियोजन हो पाया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एस हंसदा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों के जिलास्तरीय नियोजन कैंप में मेधा सूची के तहत मौका दिया गया और काउंसेलिंग के बाद नियोजन पत्र दिया गया. कैंप में शिक्षक अभ्यर्थी तो काफी संख्या में जुटे. लेकिन, वैसे खुशनसीब अभ्यर्थी कम थे, जिन्हें नियोजन पत्र मिल पाया. अधिसंख्य अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका कहना था, ‘अगर कुछ अंक अधिक रहता, तो नियोजन पत्र जरूर मिल जाता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें