सिलीगुड़ी: न्यू जलपाइगुड़ी से किशनगंज जा रही 15175 डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस में गुरुवार देर रात नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार विशेश्वर दास को शनिवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया.
कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उधर, पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया है. पीड़िता ने शनिवार को घटना को लेकर अदालत में बयान दर्ज कराया. बयान दर्ज करने के बाद लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. 16 वर्षीय पीड़िता कक्षा सात की छात्र है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड की रहने वाली है.
गरीब नवाज एक्सप्रेस में गुरुवार देर रात नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता को चलती ट्रेन से फेंकना चाहा था. मागुरजान स्टेशन के पास स्टेशन मास्टर की नजर ट्रेन से लटक रही किशोरी पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना अलुआबाड़ी स्टेशन मास्टर को दी. अलुआबाड़ी स्टेशन पर ट्रेन रोक कर पीड़िता को नीचे उतारा गया. बाद में कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया. गरीब नवाज एक्सप्रेस किशनगंज से अजमेर शरीफ तक जाती है. एनजेपी यार्ड में सफाई के लिए आती है.
जीआरपी का कहना है उधर, जीआरपी के एसपी उज्ज्वल कुमार भौमिक ने कहा कि आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड पर पूछताछ करने के बाद सही मामला सामने आयेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी रेलवे में ठेका श्रमिक है. एसी कोच का वह बेडरोल कर्मी है.