17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों ने किया रोड जाम

सिमडेगा : विकलांग केंद्र खाली कराने की मांग को लेकर विकलांग सेवा आश्रम के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय के पास एनएच 143 मुख्य पथ को 1 बजे के करीब जाम कर दिया. रोड जाम के कारण पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम स्थल पर उपस्थित नि:शक्तों ने कहा कि […]

सिमडेगा : विकलांग केंद्र खाली कराने की मांग को लेकर विकलांग सेवा आश्रम के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय के पास एनएच 143 मुख्य पथ को 1 बजे के करीब जाम कर दिया. रोड जाम के कारण पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

जाम स्थल पर उपस्थित नि:शक्तों ने कहा कि विकलांग केंद्र पर सीआरपीएफ के अलावा अन्य पुलिस बलों का कब्जा लगभग पिछले आठ वर्षों से भी ज्यादा समय से कब्जा है. विकलांग सेवा आश्रम के सदस्यों द्वारा विकलांग केंद्र को खाली कराने की मांग को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से लिखित गुहार लगायी, किंतु किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई. विकलांगों के लिये रहने के लिए सरकार द्वारा शामटोली में भवन बनाया गया है.

किंतु विकलांगों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है.

सभी ओर से निराश हो कर नि:शक्त अपनी मांग को लेकर शनिवार को रोड पर उतरे. जाम की सूचना पर थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद तथा सीओ एजाज अनवर जाम स्थल पर गये. काफी समझाने के बाद किसी प्रकार नि:शक्त मान गये. लगभग आधा घंटा तक रोड जाम रहा. विकलांग सेवा आश्रम के लोगों ने प्रशासन को पुन: लिखित 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें