राजगीर (नालंदा). राजगीर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी की एक दुर्लभ मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उससे 81 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. शनिवार को थानाध्यक्ष जेपी यादव को गुप्त सूचना मिली कि राजगीर बाजार स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर के सदस्य ठहरे हुए हैं, जहां तस्करी की एक मूर्ति बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने होटल में छापेमारी कर तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पकड़े गये लोगों में राजेश कुमार सिंह, मैनापुर, श्याम सिंह एवं हरि सिंह कृष्णा नगर-मथुरा, नथीलाल वृंदावन, मथुरा, अशोक कुमार, दाउदपुर, मैनपुर गांव के निवासी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जानकारी मिली है कि भगवान विष्णु की ढाई फुट की दुर्लभ मूर्ति राजगीर के होटल लक्ष्मी पैलेस के बाहर क्वालिस गाड़ी के पीछे एक बैग में रखी हुई है. पुलिस ने उस गाड़ी से मूर्ति बरामद कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. यह मूर्ति काफी प्राचीन है. पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने बताया कि राजगीर-गिरियक सीमा क्षेत्र स्थित एक पुल के पास यह मूर्ति इन्हें सौंपी गयी थी. इसे वह एक बैग में छिपा कर राजगीर लाये थे. यहां से इसे बाहर ले जानेवाले थे. पकड़े गये सदस्यों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे यह पता चला है कि यहां के स्थानीय लोग भी इस मूर्ति तस्करी में शामिल हैं. छापेमारी टीम में मुन्ना कुमार, कृपाल जी सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
BREAKING NEWS
दुर्लभ मूर्ति के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
राजगीर (नालंदा). राजगीर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी की एक दुर्लभ मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उससे 81 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. शनिवार को थानाध्यक्ष जेपी यादव को गुप्त सूचना मिली कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement